Wednesday, May 15, 2024
उत्तराखंड

तो क्या इस बार भी उत्तराखंड की सीनियर मोस्ट आईएएस राधा रतूड़ी के सपनों में फिर सकता है पानी

सूबे की सबसे सीनियर आईएएस राधा रतूड़ी का मुख्य सचिव बनने का सपना इस बार भी रह जाएगा। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधु 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। लेकिन प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि उन्हें सेवा विस्तार दिया जाएगा ऐसा इसलिये क्योंकि एसएस संधु प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ की पहली पंसद हैं। माना जा रहा है कि डॉ. संधु को पीएमओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट माने जा रहे केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण और बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान की जिम्मेदारी दी है। अभी इन दोनों परियोजनाओं का काम पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में लोक सभा चुनाव तक विस्तार मिल सकता है। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर ही उन्हें केन्द्र से यहां लगाया गया था। तो ऐसे में सीएम की पहली पसंद भी एसएस संधु ही हैं। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. संधु को जुलाई 2021 में मुख्य सचिव बनाया गया था।
अगर ऐसा हुआ तो वरिष्ठ नौकरशाह राधा रतूड़ी का सपना टूट जाएगा। क्योंकि राधा रतूड़ी मार्च 2024 में रिटायर्ड हो जाएंगी। हां एसएस संधु को सेवा विस्तार नहीं मिलता तो सीनियर मोस्ट अधिकारी राधा रतूड़ी शासन की कमान संभालती नजर आएंगी। राधा रतूड़ी भी 1988 बैच की ही आईएएस अफसर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *