महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का छठा मैच, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात
महिला वनडे विश्व कप का छठा मैच आज न्यूजीलैंड में खेला गया। जहां ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी वहीं पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी की। पाकिस्तान की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं दिखी। 44 रनों तक पाकिस्तान ने अपने 4 खिलाड़ी खो दिए थे। पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने आलिया रियाज के साथ मिलकर पाकिस्तान की पारी संभाली। आलिया ने अर्धशतक भी लगाया और वो 109 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हो गयी थीं। साथ ही पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए।
दूसरी तरफ पाकिस्तान के रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हिली ने शानदार प्रदर्शन किया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। हिली 79 गेंदों पर 72 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं कप्तान मेघ लैनिंग 35 रन ही बना सकीं। इसके बाद एलिस पैरी और बेथ मूनी ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई। बता दें कि हिली को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एलेना किंग का नाम इस वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा लोग नहीं जानते थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग मैच में अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी के दम पर एलेना सुर्खियों में हैं। उनकी गेंद जिस तरह से घूम रही है, उसे देखकर हर कोई आज उनकी तारीफ कर रहा है।