Saturday, April 27, 2024
राष्ट्रीय

सिंगापुर के चीफ जस्टिस सुंदरेश मेनन ने देखी सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई, CJI बोले- सम्मान की बात

नई दिल्लीः सिंगापुर के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन ने भारत के सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई देखी। इस बेंच की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने की। मेनन 2012 से सिंगापुर में मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं। इस मौके पर जस्टिस चंद्रचूड ने मेनन का स्वागत किया औऱ कहा कि जस्टिस सुंदरेश मेनन को आमंत्रित करना हमारे लिए सम्मान की बात है जो कि शनिवार को फाउंडेशन डे पर एक वार्षिक व्याख्यान यानि कि लेक्चर देने वाले हैं। जस्टिस मेनन न्यायालय की स्थापना की 73वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए शनिवार को होने वाले एक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। कार्यक्रम जस्टिस संजय किशन कौल के  स्वागत संबोधन से शुरु किया जाएगा। इसके बाद सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ समारोह को संबोधित करेंगें। जस्टिस मेनन समारोह में ‘‘बदलते विश्व में न्यायपालिका की भूमिका’’ पर एक व्याख्यान देंगे। इस कार्यक्रम को न्यायमूर्ति एस के कौल और प्रधान न्यायाधीश भी संबोधित करेंगे।न्यायमूर्ति मेनन सिंगापुर में जन्मे देश के पहले मुख्य न्यायाधीश हैं। CJI डी वाई चंद्रचूड़ की तरह, जस्टिस मेनन ने हार्वर्ड लॉ स्कूल से मास्टर ऑफ लॉ किया है। सुप्रीम कोर्ट 4 फरवरी को पहली बार फाउंडेशन डे मनाएगा। 28 जनवरी 1950 को सुप्रीम कोर्ट की स्थापना हुई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *