पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
टीवी और फिल्म जगत के चमकते सितारे सिद्धार्थ शुक्ला शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए और इस तरह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक चमकता सितारा गायब हो गया। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान भूमि में किया गया। शुक्रवार सुबह 10:30 बजे सिद्धार्थ के परिजन उनका पार्थिव शरीर लेने अस्पताल पहुंचे और करीब 1 बजे उन्हें पार्थिव शरीर दिया गया। अंतिम दर्शन के लिए सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर को सेलिब्रेशन क्लब में रखा जाना था। लेकिन अस्पताल में हुई देरी के कारण इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।
आपको बता दें सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए अस्पताल से सीधा श्मशान भूमि ले जाया गया। सिद्धार्थ की मां, उनकी बहनें और दोस्त शहनाज गिल के अलावा अली गोनी, रश्मि देसाई और शेफाली जरीवाला भी वहां मौजूद थीं। शहनाज गिल बुरी तरह बिलख रही थीं और बेसुध हुए जा रही थीं। इस दौरान शहनाज को उनके भाई शाहबाज संभालने की कोशिश कर रहे थे।