शहीद हरेंद्र सिंह के पैतृक गांव पहुंचा उनका पार्थिव शरीर ,सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी सभी ने श्रद्धांजलि
उत्तराखंड – 15 अक्टूबर को जम्मू–कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हरेंद्र सिंह की पार्थिव देह आज उनके गृहनगर रिखणीखाल पहुंची…उनके अंतिम दर्शनों के लिए पूरा गांव उमड पडा… आपको बता दे की रविवार को शहीद के पार्थिव शरीर को जौलीग्रांट एयरपोर्ट में लाया गया था जहां सीएम धामी में उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी थी…उनके बाद सोमवार की सुबह पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए गांव ले जाना था। लेकिन भारी बारिश के चलते सड़को के रस्ते बंद होने से उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव नहीं ले जाया गया….बारिश लगातार होने से मार्ग पर मलबा सड़को का हाल बदहाल था जहां शहीद के गांव पीपलसारी तक के कच्चे मार्ग पर लगातार मलबा आने से मार्ग वाहनों के चलने लायक नहीं था…
पार्थिव शरीर को उनके गांव तक नहीं ले जाने के कारण उनका शरीर को रिखणीखाल के सरकारी अस्पताल में रखा गया था… क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल परिसर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की…सेना और प्रशासन के अधिकारी बारिश थमने के इंतजार में घंटों तक रिखणीखाल में रहे जिसके बाद आज उनके पार्थिव शरीर को उनके घर पहुचाया गया….आपको बता दें कि इससे पहले शहीद के परिवार में उनके पिता छवाण सिंह रावत, मां सरोजनी देवी, पत्नी लता देवी ,पुत्री आकांशी है जिनका रो–रो कर बुरा हाल है…पीपलसारी गांव में शहीद के परिजनों से मिलने वालों की भीड़ उमड़ी… सभी उनके अंतिम दर्शन के लिए और परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे…जहां सभी ने उनके अंतिम दर्शन किए…शहीद हरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई…