सीएम धामी ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम जाकर बारिश से हुए नुकसान का किया आंकलन, सभी जिलाधिकारियों से नुकसान की मांगी रिपोर्ट
उत्तराखंड में लगातार हुई बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित राज्य आपदा कंट्रोल रूम जाकर प्रदेश में बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली…मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान से प्रभावितों को मानकों के अनुसार जल्द अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध दी जाए…
मुख्यमंत्री धामी ने इसी के साथ सभी जिलाधिकारियों को अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का आकलन करने के भी निर्देश दिए हैं साथ नुकसान की जल्द रिपोर्ट भेजे जाने की भी बात कही है….
यात्रा मार्गों पर फंसे यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी चमोली एवं रुद्रप्रयाग को फोन कर निर्देश दिए हैं..उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सेना के तीन हेलीकॉप्टर लगाये गए हैं…अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए उत्तराखंड सरकार तेजी से कदम उठा रही है…