Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूरे कुमाउं क्षेत्र के आपदाग्रस्त इलाकों का किया हवाई निरीक्षण, लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हैलीकाॅप्टर से पूरे कुमाउं क्षेत्र के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण किया। सीएम ने लोगों से अपील की है कि लोग आपदा के वक्त धैर्य बनाये रखें सरकार आपदा पीड़ितों की मदद और राहत बचाव के काम में जुटी हुई है। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में पिछले बीते दो दिनों से भारी बारिश हुई है। बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही कुमाउं क्षेत्र में मचाई है। बारिश से मची तबाही में अब तक अगल-अलग स्थानों पर 24 लोगों के मरने की सूचना है।

कुमाउं में भारी बारिश से मची तबाही की तस्वीरें एक के बाद एक सामने आ रही हैं। नैनीताल में नैनी झील का जल स्तर खासा बढ़ गया है। लोवर माल रोड और ठंडी सड़क जल मग्न हो गई है। तल्लीताल डाट पूरी तरह से पानी में डूब गया है। हल्द्वानी रोड पर उफनता झील का पानी दुकानों घरों में जा घुसा है। मल्लीताल में मौजूद प्रसिद्व नयना देवी मंदिर का पूरा परिसर पानी में डूब चुका है। कई सालों बाद नैनी झील का बढ़ा जल स्तर दिखाई दिया है। वहीं रामनगर में मां गर्जिया देवी मंदिर के पास की डराने वाली तस्वीरें भी सामने आईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *