हरक सिंह रावत और प्रीतम सिंह की फिर हुई मुलाकात ,टी पार्टी में काउ भी रहे मौजूद
उत्तराखंड –कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और प्रीतम सिंह के बीच फिर मुलाकात हुई। और इस मुलाकात के बाद एक बार फिर से सूबे की सियासत में हलचल बढ़ गई है। कयास लगाये जा रहे हैं कि क्या हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काउ भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं।
आज डिफेंस कालॉनी स्थित कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के आवास पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह मुलाकात को पहुंचे। इस दौरान भाजपा विधायक उमेश शर्मा काउ और हरिद्वार से कांग्रेस ने स्वामी ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी भी मौजदू रहे। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे बातचीत हुई है। मुलाकात की तस्वीरें वायरल होने के बाद कयास लगाये जाने लगे की हरक सिंह रावत भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले ही हरक सिंह रावत ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी तब कहा जा रहा था कि उमेश शर्मा काउ और हरक सिंह रावत की नाराजगी दूर हो गई है। लेकिन अब प्रीतम सिंह के साथ हरक और काउ की मुलाकात ने फिर हलचल बढ़ा दी है।