Thursday, April 18, 2024
उत्तर प्रदेश

उत्तरप्रदेश को मिलेगा तीसरा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट, पीएम मोदी कल करेंगे कुशीनगर इंटरनेश्नल एयरपोर्ट का उदघाटन

 

उत्तरप्रदेश – पीएम नरेन्द्र मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जनता को समर्पित करेंगे… प्रधानमंत्री मोदी महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे… इस अवसर पर पहली फ्लाइट श्रीलंका से आएगी, जिसमें वहां के  राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के साथ सौ से अधिक बौद्ध भिक्षु और श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल के गणमान्य व्यक्ति रहेंगे…आपको बता दें कि ये एयरपोर्ट उत्तरप्रदेश का सबसे लम्बा रन-वे वाला एयरपोर्ट है…

 

.इसका रन-वे सबसे लम्बा (3.2 किमी लम्बा व 45 मीटर चौड़ा) है…इसके रन-वे की क्षमता 8 फ्लाइट (चार आगमन व चार प्रस्थान) प्रति घंटा है….इस एयरपोर्ट पर ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि यहां दिन ही नहीं रात में भी उड़ान संभव रहे…इसकी अंतरिम पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग 3600 वर्गमीटर में बनी हुई है और इसकी पीक ऑवर पैसेंजर क्षमता 300 की है…इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए पांच मार्च 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू हुआ था…प्रदेश सरकार ने 10 अक्टूबर 2019 को इस एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी को हैंडओवर किया था…और अब ये एयरपोर्ट जनता को समर्पित होने जा रहा है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *