स्टेनो भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों का सीएम आवास कूच, नियुक्ति न मिलने से नाराज हैं चयनित अभ्यर्थी
एक साल से नियुक्ति की राह देख रहे स्टेनो भर्ती के चयनित युवाओं ने आज देहरादून में प्रदर्शन कर सरकार से जल्द नियुक्ति की मांग की। इस दौरान युवा परेड ग्राउंड में एकत्र हुये और सीएम आवास कूच को निकले मगर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। स्टेनो भर्ती के चयनित युवाओं को आरोप है कि यूकेएसएसएससी द्वारा उनकी नियुक्ति को लटकाया जा रहा है। कई बार आयोग के समक्ष चयनित युवा अपनी फरियाद लेकर जा चुके हैं मगर अभी तक आयोग ने विभागों को नियुक्ति की संस्तुति नहीं भेजी है। आपको बता दें कि पिछले साल यूकेएसएसएससी द्वारा कराई गई आधा दर्जन से अधिक भर्तियों में बड़े पैमाने में नकल होने का मामला सामने आया है। इसी दौरान आयोग ने स्टेनो भर्ती पर भी जांच बिठाई थी लेकिन एसटीएफ, एसआईटी द्वारा जांच के बाद इस भर्ती को क्लीन चिट मिल गई थी बावजूद इसके आयोग ने अभी तक इस भर्ती के चयनित युवाओं को नियुक्ति नहीं दी है।
स्टेनो भर्ती के चयनित युवाओं ने चेतावनी दी है कि अगर आयोग उन्हें जल्द नियुक्ति नहीं देता तो वो दोबारा सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।