एक बार फिर सड़कों पर उतरेंगे कनिष्ठ सहायक के चयनित अभ्यर्थी, 20 मार्च को करेंगे uksssc का घेराव
क्लीन चिट मिलने के बावजूद अभी तक कनिष्ठ सहायक का परिणाम और सत्यापन नहीं होने से चयनित अभ्यर्थी खासे नाराज हैं। जबकि आयोग द्वारा जारी किये गये संवाद में कहा गया था कि मार्च के दूसरे हफ्ते में कनिष्ठ सहायक का परिणाम जारी कर सत्यापन का कार्य कर शुरू कर दिया जाएगा। मगर अभी तक आयोग द्वारा नियुक्ति को लेकर कोई कार्यवाई नहीं की गई है। इससे कनिष्ठ सहायक के चयनित अभ्यर्थियों में खासा रोष है। नाराज चयनित अभ्यर्थियों ने तय किया है कि आगामी 20 मार्च को प्रदेशभर से चयनित अभ्यर्थी देहरादून पहुंचेंगे और रायपुर स्थित आयोग का घेराव करेंगे। आपको बता दें कि कनिष्ठ सहायक भर्ती की विज्ञप्ति साल 2020 में प्रकाशित हुई थी और तब से लेकर अब तक इस परीक्षा को तीन साल पूरे हो चुके हैं। इस बीच चयनित अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति को लेकर कई बार सड़कों पर आंदोलन कर चुके हैं। पेपल स्कैम के दौरान कनिष्ठ सहायक भर्ती पर भी जांच बिठाई गई थी मगर जांच के बाद इस भर्ती को जांच समिति ने क्लीन चिट दे दी। बावजूद इसके अभी तक आयोग ने कनिष्ठ सहायक के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी है। इससे चयनित अभ्यर्थी नाराज हैं लिहाजा अब उन्होंने फिर से सड़कों पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि 20 मार्च से आंदोलन शुरू होगा और डीवी होने तक जारी रहेगा।