Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

सीएम धामी ने युवाओं पर हुये लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, बॉबी पंवार ने कही बड़ी बात

आखिरकार उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी मान लिया कि 9 फरवरी को देहरादून में बेरोजगारों के उपर हुआ लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में बोलते हुये कह दिया है कि उस हुई लाठीचार्ज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। इतना ही नहीं सीएम धामी ने ये भी कहा कि इस दौरान जिन युवाओं पर मुकदमे दर्ज हुये हैं उन्हें भी वापस लिया जाएगा। हालांकि सीएम ने शर्त ये रखी कि मुकदमे उन्हीं युवाओं के वापस होंगे जिन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होना है। साथ ही सीएम ने ये भी दावा किया कि नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद आयोजित एक भी परीक्षा में नकल नहीं हुई। सीएम के इस बयान के बाद बेरोजगार संघ ने सीएम का धन्यवाद अदा किया है और साथ ही कहा है कि सीएम पुलिसकर्मियों द्वारा युवाओं के साथ की गई बदसूलुकी की भी जांच कराएं।
आपको बता दें कि पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत पहले ही युवाओं पर हुये लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बता चुके हैं। जिसके बाद सीएम द्वारा सदन में दिये इस बयान पर चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि अगर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण था तो लाठीचार्ज का आर्डर देने वाले अधिकारियों का क्या होगा। और 8 फरवरी की रात युवाओं के साथ हुई बर्बरता का जवाब कौन देगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *