Friday, September 13, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में जल्द ही खुलेंगे स्कूल, क्या होंगे नियम-कानून, पढ़िए पूरी खबर..

-आकांक्षा थापा

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है… लम्बे समय से बंद पड़े स्कूल अब वापस से विद्यार्थियों के लिए खुल सकते हैं… जी हाँ, राज्य में कोरोना संक्रमण अब थमने लगा है, इस बीच शिक्षा विभाग स्कूलों को खोलने का फैसला ले सकता है… जिसके चलते अब उत्तराखंड में एक बार फिर से स्कूल खोलने की कवायद शुरू होती दिख रही है। वहीं, फिलहाल अभी स्कूल खुले ज़रूर हैं लेकिन केवल स्कूलों में शिक्षकों को आने की अनुमति है। वहीँ, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि जल्द ही स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोलने पर विचार किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के घटते मामलो के कारण अब स्कूलों में बच्चों को भी आने की छूट के निर्देश दिए जा सकते हैं और शिक्षा विभाग इसको लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है।

आपको बता दें की पिछले साल कोरोना के चलते मार्च के महीने में ही उत्तराखंड में स्कूलों को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद स्थिति थोड़ी सामान्य होते ही बीच में कुछ दिन स्कूलों को खोला गया मगर केस बढ़ने पर एक बार फिर से स्कूलों को बंद कर दिया गया…. तब से लेकर अबतक सभी बच्चे ऑनलाइन शिक्षा के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं। यहाँ तक की परीक्षाएं भी ऑनलाइन साधन के ज़रिये के हो रही है… से में शिक्षकों का मानना है कि ऑनलाइन क्लासेस में बच्चे उतनी गंभीरता से पढ़ नहीं पाते और इसी वजह से आधे से ज़्यादा शिक्षक यही चाहते हैं कि उत्तराखंड में स्कूल वापस से खोल दिए जाएं ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो और वे अच्छे से पढ़ाई कर सकें। शिक्षा विभाग इस को लेकर तैयारी कर रहा है। साथ ही, इस खबर से बच्चों में भी उत्सुकता का माहौल है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *