सड़क हादसे में सेना का जवान शहीद, प्रयागराज से दिल्ली जाते वक्त हई दुर्घटना
उत्तराखण्ड के जवान सचिन कंडवाल एक सड़क हादसे में शहीद हो गये हैं। वह 55 बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत थे। सचिन चमोली जिले के नारायण बगड़ ब्लाॅक के कंडवाल गांव के रहने वाले हैं। 24 वर्षीय सचिन छुट्टियों में घर आये थे और वापस ड्यूटी जाॅइन करने के लिये लौट रहे थे। इसी बीच कल शाम खबर आई की प्रयागराज से दिल्ली जाते वक्त एक सड़क दुर्घटना में देश के प्रति फर्ज निभाते हुये उनका निधन हो गया। उनके निधन से समूचे उत्तराखण्ड में शोक की लहर फैल गई। सचिन कंडवाल का परिवार इन दिनों देहरादून के धर्मपुर क्षेत्र में किराये के मकान में रहता है। सचिन कंडवाल की एक साल पहले सगाई हुई थी और कुछ दिनों बाद उनकी शादी होनी थी। शहीद का पार्थिव शरीर आज देहरादून लाया जाएगा और हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सचिन की शहादत पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत कई लोगों ने शोक प्रकट किया है।