कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज फिर गुस्से में हैं। प्रशासनिक अधिकारियों पर आये दिन बिफर पड़ने वाले महाराज का एक और वीडिया वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महाराज अस्पताल के निरीक्षण में और अस्पताल के चिकित्सकों पर जमकर बरस रहे हैं। मामला सतपुली के संयुक्त चिकित्सालय का है जहां उपस्थिति रजिस्टर में गड़बड़ी पाये जाने के बाद महाराज ने अस्पताल के चिकित्सकों की क्लास ले ली।
आपको बता दें कि मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों अपनी विधानसभा के दौरे पर हैं और इसी दौरान आज वह अचानक अपना कैमरा और कॉलर माइक लेकर सतपुली के अस्पताल पहुंच गये। महाराज का कहना है कि अस्पताल में मरीज आते हैं लेकिन डॉक्टर गायब रहते हैं। फिर क्या था महाराज ने ऑन कैमरा स्टाफ को जमकर फटकार लगाई।