उत्तराखंड में भारत बंद का मिला जुला असर, देहरादून में घंटाघर से जिलाधिकारी कार्यालय तक किसान यूनियन ने निकाला शांति मार्च
देहरादून– लंबे समय से कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को लेकर किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है…उत्तराखंड में भी किसानों ने भारत बंद को लेकर शांति मार्च निकाला है…लेकिन उत्तराखंड में भारत बंद का मिला जुला असर ही देखने को मिला है… किसान मोर्चे के आहवान पर चल रहे भारत बंद का उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जिले में भारत बंद का आंशिक असर ही दिखाई दिया है…देहरादून में किसान यूनियन ने घंटाघर से जिलाधिकारी कार्यालय तक शांति मार्च निकाला…
इस शांति मार्च के दौरान बाजार पूरी तरह खुले रहे और यातायात भी सुचारू रहा…. किसानों का कहना था कि भारत बंद के लिये किसी भी व्यापारी पर कोई दबाव नहीं है….देहरादून में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा, सपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने किसानों को समर्थन दिया है…
लम्बे समय से कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे और विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानो ने 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया था…संयुक्त किसान मोर्चा बीते साल अक्टूबर से ही किसान आंदोलन कर रहे हैं….किसानों की मांग है कि तीन नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए…भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है…
ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में भारत बंद को लेकर किसानों , व्यापार मंडल पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला…आपको बता दे कि प्रदर्शनकारियों ने बाजपुर में हाईवे पर वाहनों को रोक दिया है…हल्द्वानी में अब तक भारत बंद कि कोई सूचना नहीं मिली है…बाजार में अधिकतर दुकानें, फल,सब्जी मंडी खुली हुईं हैं…. वहीं भड़के हुए किसानो वं अन्य संगठनों के लोगों ने हल्द्वानी में विरोध जारी कर दिया है और कहा कि कृषि कानून वापस न होने तक यह विरोध जारी रहेगा….संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का असर डोईवाला में भी देखने को मिला….आज सुबह से ही पूरी तरह से डोईवाला का बाजार बंद है वही किसानों ने डोईवाला चौक पर नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया…