एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने किया ट्रैफिक नियमो में बदलाव, VIP के लिए सिर्फ 10 मिनट रुकेगा ट्रैफिक
घंटो VIP मूवमेंट के लिए सभी लोगो को लम्बे इंतजार से छुटकारा मिल गया है …अभी तक होता था कि वीआईपी या वीवीआईपी के इंतजार में आधे घंटे या उससे भी अधिक समय तक ट्रैफिक रोक दिया जाता है लेकिन अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद पुलिस ने वीआइपी मूवमेंट के दौरान यातायात रोकने का समय निश्चित कर दिया है। यह निर्देश एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने विभागों की बैठक में दिए उन्होंने यातायात सुधार के लिए स्मार्ट सिटी व अन्य विभागों की बैठक बुलाई जहां गुरुवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित गोष्ठी में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि वीआइपी व वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान यातायात को दस मिनट से अधिक समय नहीं लगेगा।
उन्होंने यातायात सिग्नलों की स्थिति के बारे में पूरीजानकारी लेने के बाद कुछ निर्णय लिए सबसे पहले उन्होंने ट्रैफिक सिग्नलों को मैन्युअली संचालित करने के लिए मना किया जहां यातायात को कण्ट्रोल नियंत्रित करने के लिए स्मार्ट सिटी कंट्रोल के जरिये ब्लिंकर लाइट का इस्तेमाल किया जाएगा और स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न चौराहों पर आम जनमानस की सहायता के लिए लगाए गए पैनिक बटनों को भी जल्द ही चालू किया जाएगा. इन बटनों का इस्तेमाल से आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त की जा सकेगी। कुछ ट्रैफिक लाइट के कम ऊंचाई पर लगे होने के कारण वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है, वहां भी ट्रैफिक लाइट की ऊंचाई को बढ़ाया जाएगा। जिससे हर वाहन चालक को ट्रैफिक लाइट की स्थिति की जानकारी हो सके। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 49 में से 33 ट्रैफिक सिग्नल तो आपसी सामंजस्य के माध्यम से चल रहे हैं। बाकियों को भी जल्द शुरू कर करने के निर्देश दिए है..
गोष्टी के दौरान स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों को निर्देशि दिए है कि ट्रैफिक सिग्नलों को रात साढ़े दस बजे से सुबह छह बजे तक यातायात संचालन के लिए ब्लिंकर मोड पर चलाया जाए। एसएसपी ने लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए है कि जिन शहर में जेब्रा क्रासिंग नहीं बनी हैं, या यातायात से सम्बंधित चिह्न नहीं बने हैं उन जगहों को चिह्नित करने को कहा है …इसके साथ ही एसएसपी ने निर्देश दिया कि विभिन्न चौराहों पर यातायात ड्यूटी पर तैनात कार्मिक किसी भी दशा में ट्रैफिक लाइट का मैनुअली संचालन नहीं करेंगे… जगह-जगह मार्गो में गड्ढ़ों के कारण यातायात संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है और दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है इन सभी परेशानियो पर भी कार्य किया जाएगा..