कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने केवल तीन दिनों के भीतर ही कोरोना को हरा दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया में दी है। उन्होने लिखा है कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. मैं अपने शुभचिंतकों को अवगत कराना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं तथा पहले की भांति में ऊर्जा सहित अपने कर्तव्य निर्वहन करूंगा। बता दें कि बीती 5 जनवरी को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना पॉजिटव पाए जाने के बाद सतपाल महाराज ने खुद को डालनवाला स्थित अपने आवास में आइसोलेट हो गए थे. अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.