Sunday, September 8, 2024
उत्तराखंडटिहरी गढ़वाल

सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, 30 अप्रैल को होनी थी शादी

देहरादून – उत्तराखण्ड ने अपने एक और वीर जवान को खो दिया है। लद्दाख में तैनात गढ़वाल राइफल के जवान संतोष प्रसाद पैन्यूली की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है। 30 वर्षीय लांस नायक संतोष पैन्यूली घनसाली के रहने वाले थे। वे छुट्टी में घर आये हुये थे और उन्हें एक दिन बाद ड्यूटी पर लौटना था। इस सड़क हादसे में संतोष पैन्यूली के साथ उनके मौसेरे भाई अभिषेक भट्ट की भी मौत हो गई है। हादसा शनिवार देर रात हुआ। देहरादून में रांगड़ वाला तिराहा पंडितवाड़ी के पास देहरादून से विकासनगर जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने प्रेमनगर की ओर से आने वाली बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जवान संतोष प्रसाद और अभिषेक भट्ट गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

परिजनों ने बताया कि संतोष की शादी तय हो गई थी। अप्रैल में उसके सिर पर सेहरा सजना था, लेकिन किसे पता था कि परिवार की खुशियां इस तरह एक झटके में खत्म हो जाएंगी। संतोष के निधन के बाद गांव में मातम पसरा है। हादसे में डंपर चालक भी घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आज दून अस्पताल में सैनिक सम्मान के साथ लांस नायक संतोष पैन्यूली को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने संतोष के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मंत्री गणेश जोशी ने लांस नायक संतोष पैन्यूली के नाम पर उनके गांव के स्कूल राजकीय हाईस्कूल निवाल गांव का नाम लांस नायक के नाम रखने और गांव में लांस नायक के सम्मान में एक द्वार बनाने की घोषणा की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *