Friday, April 19, 2024
उत्तराखंड

पंच केदारों में से एक प्रसिद्ध तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद, उत्सव डोली श्री मार्केडेय मंदिर मक्कूमठ के लिए रवाना

आज पंच केदारों में प्रसिद्ध तृतीय केदार तुंगनाथ भगवान के कपाट मुख्य पुजारी अतुल मैठाणी व अन्य आचार्यगणों एवं देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों की उपस्थिति में दोपहर 1 बजे विधि-विधान पूर्वक शीतकाल हेतु बंद कर दिये गये।
भगवान तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली आज चोपता प्रवास करेगी एवं कल वनतोली होते हुए भनकुन में प्रवास रहेगा।
1 नवंबर को उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल श्री मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ में विराजमान होने के साथ ही भगवान श्री तुंगनाथ जी की शीतकालीन पूजा-अर्चना भी शुरू हो जाएगी। इस मौके पर पुजारी और श्रद्धालुगण मौजूद रहे।भगवान के जयकारों के बीच भगवान तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली को रवाना किया  गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *