Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र को खदेड़ा, मंत्री धन सिंह और मदन कौशिक को घेरा

देहरादून-देवस्थानम बोर्ड के विरोध में चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने फिर से आंदोलन छेड़ दिया है। आज पंडा-पुरोहितों ने केदारनाथ में भाजपा नेताओं का जबर्दस्त विरोध किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री धन सिंह रावत का केदारनाथ में भारी विरोध हुआ है। तीर्थ पुरोहितों का गुस्सा उस समय और बढ़ गया जब उन्होंने देखा कि पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी केदारनाथ पहुंच गये हैं। तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को घेर लिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तीर्थ पुरोहितों ने त्रिवेन्द्र रावत गो बैक के नारे लगाये। लगातार बढ़ता विरोध देख त्रिवेन्द्र सिंह रावत को रास्ते के किनारे बैठना पड़ गया और बाद बिना दर्शन के उन्हें वापस लौटना पड़ा।

 

 

तीर्थ पुरोहितों का आरोप है कि सराकर ने देवस्थानम बोर्ड के मामले में 30 अक्टूबर का समय दिया था जोकि अब पूरा हो गया है और सरकार अभी भी देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं कर रही लिहाजा आज से चारों धामों फिर से आंदोलन छेड़ दिया गया है। केदारनाथ के अलावा यमुनोत्री, गंगोत्री और बदरीनाथ में भी पंडा-पुरोहितों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी केदारनाथ धाम दर्शन के लिये आ रहे हैं और इससे पहले जिस कदर तीर्थ पुरोहितों की नाराजगी सामने आई है उससे सरकार सकते में हैं। तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग कर हैं जबकि सरकार ने इस मामले में एक हाई पावर कमेटी गठित की है ताकि बोर्ड की समीक्षा की जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *