राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सोमवार को देहरादून के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वह दून में डोर टू डोर कैंपेन में कांग्रेस का प्रचार करेंगे, साथ ही निजी होटल में पत्रकारों को संबोधित करेंगे, इसके बाद उत्तराखंडी स्वाभिमान रैली’ को भी सचिन पायलट संबोधित करेंगे, जानकारी के मुताबिक सुबह 9:30 बजे सचिन पायलट जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उनका दून आगमन पर स्वागत करेंगे, इसके बाद सचिन पायलट डोर टू डोर केम्पेन अभियान में प्रतिभाग करेंगे, इसके साथ ही दोपहर 1:30 बजे ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान रैली’ को भी सचिन पायलट संबोधित करेंगे, इसके जरिए सचिन पायलट केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोलेंगे, साथ ही कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत दिलाने की भी जनता से अपील करेंगे, वही शाम 4.30 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे