मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पौड़ी दौरा आज, तैयारियों की करेंगे समीक्षा
चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौड़ी पहुंचेंगे जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारियों की बैठक लेंगे साथ ही डोर टू डोर जनता से भी करेंगे जनसंपर्क। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मुताबिक सीएम दोपहर एक बजे पौड़ी पहुंचेंगे जहां वह बुआखाल में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बैठक में चुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी मुख्यालय पौड़ी बाजार क्षेत्र में पौड़ी विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी के पक्ष में डोर-टू-डोर मतदाताओं से मतदान की अपील भी करेंगे