उत्तराखंड के कोटद्धार से बेहद अच्छी खबर सामने आयी है। आईआईटी गुवाहाटी के कोटद्वार भाबर के निवासी रोहित नेगी को इंटरनेशनल कंपनी की ओर से बड़ी सौगात मिली है। रोहित नेगी को कंपनी की तरफ से 2.05 करोड़ का सालाना पैकेज मिला है। यह कोटद्वार क्षेत्र से अब तक का इंटरनेशनल कंपनी की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा पैकेज है। आपको बता दें कि रोहित नेगी आईआईटी गुवाहाटी में कंप्यूटर साइंस का छात्र है…..आईआईटी गुवाहाटी के प्लेसमेंट एंड इंटरनशिप सेल के इंचार्ज प्रो. अभिषेक कुमार और कोआर्डिनेटर स्मिता सक्सेना ने इसकी पुष्टि की है। भाबर के रामदयालपुर गांव के किसान परिवार से रोहित नेगी, पिता रमेश नेगी और माता सरिता नेगी अपने बेटे की सफलता से बेहद खुश हैं।
रोहित एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते है लेकिन सफलता के लिए उनके हौसले काफी बड़े हैं…. आईआईटी गुवाहाटी के प्लेसमेंट और इंटरनशिप सेल के इंचार्ज प्रो. अभिषेक कुमार ने बताया कि पहले दिन के कैंपस चयन में ही रोहित नेगी का इंटरनेशनल कंपनी ने चयन कर लिया था, जिसमें कंपनी की ओर से उसे 2.05 करोड़ का पैकेज प्रस्तावित किया गया है। उसके चयन पर गांव में खुशी की लहर है। रोहित नेगी की इस सफलता के बाद से घर में बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।