सीएम धामी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेगें जनता से, साथ ही बतायें वर्चुअली जुड़ने के फायदे
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सीएम आवास से मुख्यमंत्री ई-यात्रा के अन्तर्गत जनता से जुड़ने का कार्यक्रम जारी किया है। सीएम धामी ने मोबाइल वैन के जरिये वर्चुअल माध्यम से व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की… साथ ही उन्होंने इसके फायदों के बारे में जानकारी देते हुई यह भी कहा कि इससे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की जनता की समस्याओं की सरकार को जानकारी होगी। वर्चुअल माध्यम से क्षेत्रीय जनता से आपसी संवाद की सुविधा भी होगी। सीएम धामी ने यह भी कहा कि इस व्यवस्था से लोगों की बात भी सामने आ सकेगी तथा आम जनता तक हम अपनी बात भी रख सकेंगे। टू-वे कम्यूनिकेशन सिस्टम से प्रदेश के मीलों दूर के क्षेत्रों तक की समस्याओं का समाधान हो सकेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि इसके प्रभावी संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से इसे जोड़ा जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में भी व्यवस्थायें बनायी जाएं।
आपको बता दें कि भाजपा सरकार ने आगामी चुनाव के चलते नए-नए प्रयासों से उत्तराखंड को एक अलग दिशा दी जा रही है। सरकार ने बताया है कि इससे राज्य का विकास होगा साथ ही कम समय में कई परेशानियों का समाधान हो सकेगा। साथ ही, मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास आम जनता की समस्याओं के समाधान के साथ ही राज्यहित में जनता के सुझाव प्राप्त करना भी है।