डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान का इस्तीफा, अल्मोड़ा में भाजपा को बड़ा झटका
देहरादून- अल्मोड़ा से भाजपा विधायक और डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान भाजपा छोड़ दी है उन्होंने अपने सारे दायित्यों से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान का टिकट काट इस बार भाजपा ने अल्मोड़ा से महेश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस बात से चौहान खासे नाराज हैं। बताया जा रहा है कि इस सीट पर चौहान निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक रघुनाथ सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें मनाने की कोशिश की है। लेकिन चौहान की नाराजगी फिलहाल दूर नहीं हुई है। आपको बता दें कि टिकट बंटवारे के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों के भीतर टिकट न मिलने वाले दावेदार खासे नाराज हैं। कोई पार्टी छोड़ चुका है कोई छोड़ने की धमकी दे रहा है तो कई निर्दलीय मैदान में उतर चुका है। नामांकन की अंतिम तारीख 28 जनवरी है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अभी कितनों की नाराजगी सामने आती है।