हरक सिंह रावत को भाजपा से खतरा! कहा बदले की भावना से काम करती है बीजेपी
देहरादून- सत्ताधारी भाजपा से निष्कासित किये गये मंत्री हरक सिंह रावत ने बीजेपी पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। मीडिया को दिये अपने बयान में हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा का चरित्र रहा है कि वह उन नेताओं पर बदले की भावना से काम करती है जो बीजेपी छोड़कर दूसरी दलों में शामिल हो जाते हैं। इतना ही नहीं हरक सिंह रावत ने यह भी कहा है कि मंत्री रहते हुये उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिस पर सरकार जांच बिठाए। आपको बता दें कि हरक सिंह रावत ने जब से भाजपा छोड़ी है वह लगातार बीजेपी की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस भी उनके बयानों को भाजपा के खिलाफ राजनीतिक हथियार के तौर पर प्रयोग कर रही है।