बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया नामांकन, सीएम धामी भी रहे मौजूद
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी के हरिद्वार विधानसभा सीट से प्रत्याशी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरिद्वार में आज नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले मदन कौशिक ने दक्षेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ और हर की पौड़ी में माँ गंगा की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, भाजपा विधायक सुरेश राठौर समेत कई शीर्ष नेता भी उपस्थित रहे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रचंड बहुमत के साथ पार्टी की जीत का भी दावा किया। आपको बता दें कि राज्य में नामांकन पत्र 28 जनवरी तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को की जाएगी। उम्मीदवार 31 जनवरी तक अपना पर्चा वापस ले सकेंगे। मतदान 14 फरवरी को कराया जाएगा। जबकि सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 10 मार्च को कराई जाएगी।