राजकुमार ठुकराल के ऑडियो पर भाजपा ने बिठाई जांच, ठुकराल ने ऑडियो को बताया फर्जी
देहरादून- रूद्रपुर से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पार्टी ने अभी तक रूद्रपुर सीट पर प्रत्याशी का फैसला नहीं किया है और इस वजह से ठुकराल की सांसे अटकी हुईं हैं। बताया जा रहा है कि राजकुमार ठुकराल के वायरल ऑडियो की भाजपा जांच करा रही है। हालांकि राजकुमार ठुकराल ने इस ऑडियो का फर्जी बताया है और कहा है कि उनके विरोधी चुनाव के वक्त फर्जी ऑडियो के माध्यम से उनकी छवि को धूमिल करना चाहते हैं।
आपको बता दें कि बीते दिनों वायरल हुये ऑडियो में कथित तौर पर भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल यह कहते हुये सुनाई दे रहे हैं कि मंत्री अरविंद पांडे भ्रष्ट्राचारी हैं और विधायक शुक्ला भी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिये भी इस ऑडियो में कई आपत्तिजनक बातें बोलीं गईं हैं। अब देखना होगा की भाजपा इस ऑडियो पर क्या एक्शन लेती है क्या राजकुमार ठुकराल का टिकट कटेगा या जिताउ प्रत्याशी के नाम पर भाजपा इस पूरे मामले को नजरअंदाज कर देगी।