भाजपा के 11 प्रत्याशियों की सूची जल्द हो रही जारी, चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा तय हो चुके हैं नाम
देहरादून- कांग्रेस द्वारा 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करने के बाद भाजपा भी अपनी बची हुई 11 सीटों पर दावेदारों के नाम किसी भी वक्त जारी कर सकती है। प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के मुताबिक पार्टी ने रणनीति के तहत जानबूझकर प्रत्याशियों की घोषणा रोकी है। रणनीति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह दूसरों को बताने के लिए नहीं बल्कि पार्टी के लिए होती है। इस बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी 70 विधानसभा सीटों पर चर्चा हो चुकी है। कुछ मामलों पर चर्चा होनी बाकी थी। देशकाल व परिस्थिति के अनुरूप जल्द चर्चा होगी और सूची बाहर आ जाएगी। आपको बता दें कि प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद भाजपा में जगह-जगह विद्रोह, नाराजगी और बगावत झेल रही है। इस बावत पूछे जाने पर चुनाव प्रभारी जोशी ने कहा कि सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की जीतने की संभावना अधिक होती है, वहां ज्यादा लोग टिकट की अपेक्षा करते हैं। हमारे सभी वरिष्ठ नेता संपर्क में लगे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह मामला भी निपट जाएगा। भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि रणनीति के तहत जानबूझकर पार्टी ने 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की। पार्टी ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रखी है और समय आने पर घोषणा कर दी जाएगी। वहीं यह संभावना जताई जा रही है कि भाजपा बची हुई सीटों पर मंगलवार देर शाम तक प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।