Wednesday, May 8, 2024
राष्ट्रीय

भारतीय रेलवे ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, यात्रा के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएँ

भारतीय रेलवे महिलाओं की सुरक्षा और उनकी सुविधा के लिए कदम उठता रहता है। महिलाओं की सुरक्षा हेतु रेलवे द्वारा ‘मेरी सहेली योजना’ की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत महिलाओं को सफर के दौरान सुरक्षा का एहसास कराया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उनके साथ बदतमीजी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। यही नहीं, रोडवेज की तर्ज पर ट्रेनों में भी महिलाओं को आरक्षित सीटें उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्रालय के अनुसार, लंबी दूरी की मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर क्लास में 6 बर्थ आरक्षित होंगी और गरीब रथ/राजधानी/दुरंतो पूरी तरह से वातानुकूलित के थर्ड-टीयर एसी (थर्ड एसी) डिब्बों में 6 बर्थ का आरक्षण कोटा होगा….इन्हें महिला यात्रियों के लिए आवंटित किया गया है, चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो, फिर चाहे वो अकेली यात्रा कर रही हों या ग्रुप में।

बात करें स्लीपर क्लास की तो इस कोच में भी 6 से 7 लोअर बर्थ, थर्ड एसी में 4 से 5 लोअर बर्थ, सेकंड एसी में प्रति कोच 3 से 4 लोअर बर्थ का संयुक्त आरक्षण कोटा वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष और उससे ज़्यादा की आयु वाली महिलाओं और गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *