सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया मल्टीलेवल पार्किंग और टाउन हॉल का लोकार्पण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मसूरी में बहुउद्देश्यीय टाउन हाल और किंग्रेंग में निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे। वर्ष 2015 में इस पार्किंग का निर्माण शुरू हो गया था, जिसका काम अब पूरा हो गया है। आपको बता दे कि 32 करोड़ की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है। जानकारी के मुताबिक मल्टीलेवल पार्किंग में 212 वाहनों को पार्क करने की क्षमता है। पार्किंग में कैफेटेरिया, लिफ्ट, शौचालय के साथ रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामानों की तीन दुकानों का भी निर्माण किया गया है। वही 18 करोड़ की लागत से बने टाउन हॉल में करीब 150 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है और करीब 1000 लोगों की बैठने की क्षमता है। यहां 10 कमरों का गेस्ट हाउस भी तैयार किया गया है। इस पार्किंग के निर्माण से शहर में जाम की स्थिति से निजात मिलेगी।