कोरोना काल में बेहतरीन नेतृत्व करने वाले SDM गोपाल राम बेनीवाल ने सम्हाला ध्वस्तीकरण का मोर्चा
कोरोना काल में बेहतरीन प्रशासनिक नेतृत्व किया SDM गोपाल राम बेनीवाल ने
देहरादून में अनुभवी प्रशासनिक टीम की अहम कड़ी हैं SDM बेनीवाल
आरटीओ दफ्तर में शिकायतों पर छापेमारी करने वाले एसडीएम बेनीवाल को जानिए
दून में कोरोना जागरूकता में भी बेहतरीन नेतृत्व किया SDM बेनीवाल ने
SDM गोपाल राम जन शिकायतों पर तेज़ी से करते हैं प्रभावी कार्यवाही
तीसरे चरण के अतिक्रमण अभियान का किया पहले दिन SDM ने नेतृत्व
देहरादून में एसडीएम के पद पर तैनात कुशल एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर गोपाल राम बेनीवाल इन दिनों फिर सड़कों पर उतर चुके हैं। हाईकोर्ट के निर्देश पर शुरू हुए अतिक्रमण अभियान के पहले दिन एसडीएम बेनीवाल की अगुवाई में पीले हांथी ने तोड़फोड़ शुरू की। इसके पहले एसडीएम देहरादून गोपाल राम बेनीवाल ने तहसील स्तर पर अपनी टीम के साथ कोरोना संकट के शुरूआती दिनों में तहसील स्तर पर बेहतरीन नियंत्रण कर अपनी लीडरशिप का परिचय दिया है।
जनता को हर सुविधा और केंद / राज्य सरकार की कोविड से जुडी जानकारियां सहूलियतें और योजनाएं पहुंचाई।SDM बेनीवाल अपनी टीम को अपनी ताकत बताते हुए कहते हैं कि लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और राहत सामग्री हर प्रभावित परिवार तक पहुँचाने में तहसील के हर सहयोगी अधिकारी और कर्मचारी ने शानदार भूमिका निभाई है जिसकी वजह से उन्हें आज अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में कामयाबी हासिल हो सकी है। आपको बता दें कि अपनी प्रभावशाली कार्यशैली की वजह से एसडीएम बेनीवाल पहले भी लोगों के बीच सुर्खियां पाते रहे हैं।
SDM बेनीवाल की आरटीओ दफ्तर में की गयी कार्यवाही को लोग आज भी नहीं भूले हैं। जब गोपनीय शिकायतों पर इन्होने आरटीओ दफ्तर में छापेमारी कर भ्रष्टाचार और अनियमितता के कई मामले उजागर किये थे। जय भारत टीवी से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में SDM गोपाल राम ने घरों में ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले बच्चों से अपील की है की वो अपने समय का सही इस्तेमालक कर ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई में लगाए और अभिभावक भी सेलेबस कम्प्लीट करने के लिए सेल्फ स्टडी के लिए भी प्रेरित करें। इंटरव्यू के दौरान SDM बेनीवाल ने आज के मौजूदा समय में न सिर्फ पढ़ाई की व्यवस्था को सुधारने की बात कही बल्कि रोज़गार के संसाधन भी बढ़ाने पर ज़ोर देने की आवश्यकता पर ध्यान देने की हिमायत की है।