Friday, April 26, 2024
राष्ट्रीय

अब बिना इंटरनेट के भी हो सकता है पेमेंट, ऑफलाइन डिजिटल भुगतान को आरबीआई की मंजूरी

आरबीआई ने ऑफलाइन डिजिटल का भुगतान को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत लोग बिना इंटरनेट के भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। सोमवार को आरबीआई ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए इस नये तरीके से भुगतान करने की अनुमति दे दी है। ऑफलाइन पेमेंट एक ऐसे ट्रांजेक्शन को कह सकतें हैं जिसके लिए इंटरनेट या टेलीकॉम की जरूरत नहीं होती है। आपको बता दें कि इस तरफ की पेमेंट्स सिर्फ आमने-सामने रहकर ही की जा सकेगी। जिसमें प्रति लेन-देन के लिए 200 रूपये तक का ऑफलाइन भुगतान किया जा सकता है। आरबीआई ने कहा है कि किसी एक समय में ज्यादा से ज्यादा 2000 रूपए तक का पेमेंट इस तरीके से किया जा सकता है, साथ ही लिमिट समाप्त हो जाने के बाद ऑनलाइन मोड का सहारा लेना पड़ेगा और यह एडिशनल फैक्टर ऑथेंटिकेशन के साथ ही कर पाना संभव होगा। आरबीआई को ऑफ़लाइन लेनदेन से उन इलाकों में लेन-देन आसान हो जाएगा जहां अकसर इंटरनेट की दिक्कत रहते है या नेट स्पीड कम रहती है। साथ ही जिन इलाकों में संचार सुविधा नहीं है वहां भी ऑफलाइन डिजिटल भुगतान किया जा सकता है। खासतौर पर अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को इसका लाभ मिलेगा। ऑफ़लाइन भुगतान किसी भी चैनल या साधन जैसे कार्ड, वॉलेट और मोबाइल का उपयोग करके किया जा सकता है। इसके साथ ही आरबीआई ने डिजिटल भुगतान के लिए कुछ नियम जारी किये हैं। जिसके तहत डिजिटल भुगतान को सुरक्षित बनाने के लिए OTP का इस्तेमाल करना आवश्यक है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *