बड़ी खबर- दिल्ली में नाईट के बाद अब लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू, बढ़ते मामलों के बाद लिया फैसला
दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। डीडीएमए की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस वक्त दिल्ली में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहा है। इसको देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने अपनी बैठक में नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर लगातार दो दिनों तक पांच प्रतिशत से ऊपर रही है. यह दर ग्रेप के अनुसार अलर्ट करने वाली है जिसके बाद डीडीएमए ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है…… रंग-कोडित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत रेड अलर्ट को ट्रिगर करता है। अन्य “रेड अलर्ट” प्रतिबंधों में गैर-आवश्यक दुकानों, मॉल और सैलून को बंद करना और सार्वजनिक परिवहन, शादियों और अंतिम संस्कार पर अधिक प्रतिबंध शामिल हैं। दिल्ली ने बढ़ती पॉजिटिविटी दर या प्रत्येक 100 परीक्षणों के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले लोगों की संख्या की सूचना दी है। वहीं सोमवार को बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 4099 नए मामले सामने आए है जिसमें से एक की मौत भी हुई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट फिल्हाल 6.46 फीसदी है, जो मई के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी भी कोरोना जांच कराई जिसके बाद उनमें कोरोना के लक्ष्ण दिखाई दिये है अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है…..उन्होने अपने संपर्क में आने वालों से खुद को आईसोलेट करने और कोरोना जांच कराने की अपील की है