Saturday, July 27, 2024
उत्तराखंड

उत्तरकाशी टनल में हाथों से खुदाई करने रैट माइनर्स पहुंचे:12 मीटर बची है हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग, पतले पाइप में घुसकर ड्रिल करने में माहिर

उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में सोमवार 27 नवंबर से मैनुअली हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग भी शुरू हो सकती है। इसके लिए रैट माइनर्स को बुलाया गया है। ये लोग हाथ से खुदाई करेंगे। हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग 24 नवंबर से बंद है।
उधर, 16 दिन से फंसे 41 मजदूरों तक पहुंचने के लिए 86 मीटर की वर्टिकल ड्रिलिंग जारी है। इसमें अब तक 31 मीटर खुदाई हो चुकी है।
वहीं, सिल्क्यारा की तरफ से फंसी ऑगर मशीन को सोमवार सुबह काटकर बाहर निकाल लिया गया था। रविवार 26 नवंबर शाम से इसे प्लाज्मा कटर से काटा जा रहा था। पूरी रात यह काम चला।
भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स और मद्रास सैपर्स की यूनिट इस काम में जुटी थी। सुबह जैसे ही कामयाबी मिली, ये लोग खुशी झूम उठे।
टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पीएम नरेंद्र मोदी के विशेष सचिव पीके मिश्रा, गृह सचिव अजय के भल्ला और उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू भी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *