रोबोटिक से 100 सर्जरी पूरी कर मैक्स हॉस्पिटल ने बनाया रिकार्ड
रोबोटिक सर्जरी के मामले में मैक्स हॉस्पिटल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मैक्स हॉस्पिटल ने ग्यारह महीनों की अवधि में 100 रोबोटिक सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी कर ली हैं।
आपको बता दें कि देहरादून मैक्स हॉस्पिटल ने 11 महीने पहले अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की शुरूआत की थी। इस प्रक्रिया में मैग्निफाइड 3डी हाई-डेफिनेशन के साथ छोटे चीरे के माध्यम से ऑपरेशन किया जाता है। ये प्रणाली मरीजों के लिये बेहद आरामदायक होती है, इसमें कम रक्त हानि, कम समय तक अस्पताल में रहना और आईसीयू में भी कम समय तक रहना पड़ता है।
रोबोटिक सर्जरी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल यूरोलॉजी, गायनको लॉजी, जनरल सर्जरी और जीआई के लिये किया गया है।