Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

डॉ.रणवीर सिंह की हुई वापसी, सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक बने, पिछले साल बैंगलुरू हुआ था तबादला

संयुक्त निदेशक डा. रणवीर सिंह को दोबारा सीबीएसई दून रीजन का क्षेत्रीय निदेशक बनाया गया है। बुधवार को उन्होनें अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। वो पहले भी यहां क्षेत्रीय निदेशक रहे चुके हैं। इसके बाद वो संयुक्त निदेशक बनकर बैंगलुरू चले गए थे। अब वो वापस आ गए हैं। मूल रूप से जौनसार के रहने वाले डॉ. सिंह ने यहां सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाई के स्तर और रिजल्ट को सुधारने के लिए कई तरह की पहल की। वो इसके अलावा क्षेत्र में समाज सेवा के लिए भी लगातार प्रयासरत हैं। बुधवार को ज्वानिंग के बाद डॉ. रणवीर सिंह ने सभी स्कूलों को पत्र लिखकर कहा है कि किसी भी तरह की समस्या पर स्कूल उनसे सीधे बात कर सकते हैं।
आपको बता दें कि डॉ.रणवीर सिंह को सरकारी स्कूलों को संवारने का बड़ा श्रेय जाता है। डॉ.रणवीर सिंह ही वो शख्स हैं जिन्होंने अपने परिवार के साथ सरकारी स्कूलों को सुविधाएं मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है। इसके तहत डॉ.सिंह कई स्कूलों को पुस्तकें, फर्नीचर आदि दान कर चुके हैं। रणबीर सिंह देहरादून के चकराता के कोरुवा गांव के रहने वाले हैं। उनके गांव में स्कूल ना होने के कारण उन्हें अपनी स्कूली शिक्षा कई किलोमीटर दूर जाकर लेनी पड़ी थी। यही कारण है कि डॉ.रणवीर सुदूरवर्ती सरकारी स्कूलों और बच्चों के उत्थान के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके दोबारा सीबीएसई दून रीजन का क्षेत्रीय निदेशक बनने से उत्तराखण्ड समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अभिभावकों, स्कूली छात्र-छात्राओं और लोगों में खासा उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *