BIG BREAKING: भारी बारिश से रानीपोखरी का पुल गिरा, बह गयी गाड़ियां
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने हाहाकार मचा दिया है, चारो तरफ से भारी नुक्सान और हादसों की खबर आ रही है. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड के कई इलाकों में सब तहस-नहस हो गया है..
इस बीच एक बड़ी खबर रानीपोखरी से है, जहाँ डोईवाला से रानीपोखरी- ऋषिकेश मार्ग जाने वाला पुल टूट गया. हादसे के दौरान कुछ वाहन जो पुल से गुज़र रहे थे, वो भी तेज़ बहाव का शिकार बन गए। वहीँ जानकारी के मुताबिक कुछ लोग घायल भी हुए हैं.
यहाँ हैरानी की बात यह है की इस पुल की एक साल पहले ही मरम्मत हुई थी लेकिन … आज भारी बारिश की वजह से यह टूट गया है.. वही घटना की खबर मिलते ही पुलिस और राहत बचा की टीम मौके पर पहुंची, पुल के टूटने से देहरादून से ऋषिकेश के मुख्य मार्ग का सम्पर्क टूट गया है..इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत आ रही है, फिलहाल लोगों को नेपाली फार्म होते हुए ऋषिकेश भेजा जा रहा है..देखिये कैसे पुल टूटते ही जान बचाकर भाग रहें है लोग