किसान नेता राकेश टिकैत आज लक्सर में भरेंगे हुंकार, किसान महापंचायत में पहुंचे सैंकड़ो किसान
-आकांक्षा थापा
आज उत्तराखंड के रुड़की के लक्सर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान महापंचायत आयोजित हो रही है.. राकेश टिकैत लक्सर से किसान कानूनों के खिलाफ हुंकार भरने वाले हैं। किसान महापंचायत से जुड़ने के लिए हजारों किसान पहुंचे। अनुमान लगाया जा रहा है की करीब 5000 किसान महापंचायत में पहुंच चुके हैं.. महापंचायत तमाम तैयारियां की गई है…महापंचायत में आने वाले किसानों के लिए लंगर का आयोजन भी किया गया है।
इस बीच किसानों का महापंचायत में पहुंचने का सिलसिला जारी है।
आपको बता दे की मंगलवार को महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसानों ने जगह-जगह बैठक कर रणनीति तैयार की। इस दौरान महापंचायत में किसानों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की गई। भारतीय किसान यूनियन रोड़ की ओर से महापंचायत को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रशासनिक भवन में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई.. वहीँ, बैठक में भाकियू रोड़ के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने कहा कि लक्सर में होने वाली महापंचायत ऐतिहासिक होगी, जिसमें यूपी और हरियाणा के किसान भी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार को सबक सिखाने के लिए किसानों का एकजुट होना जरूरी है। जब तक सरकारें किसानों के हित में काम नहीं करेंगी, तब तक किसान धरना प्रदर्शन जारी रखेगा। उन्होंने किसानों से भारी संख्या में महापंचायत से जुड़ने की अपील की….