Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडउधम सिंह नगरदेहरादूनपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालराष्ट्रीय

उत्तराखंड में सात अक्तूबर से शुरू होगी हेलीकॉप्टर यात्रा, इन 7 शहरों तक पहुंचेगा हेलीकॉप्टर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया के साथ उत्तराखंड में हवाई सेवाओं को बढ़ाने के लिए जरूरी बैठक की। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया हेली सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। जिसमें ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि हेली समिट के दौरान देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर- देहरादून हवाई सेवा का फ्लैग ऑफ किया जाएगा। यह सेवा पवनहंस द्वारा दी जाएगी।  देहरादून-पिथौरागढ़ हेली सेवा को जल्द स्वीकृति दी जाएगी।


हेली सेवा का रूट

  • देहरादून-श्रीनगर-देहरादून,
  • देहरादून-गौचर-देहरादून,
  • हल्द्वानी-हरिद्वार-हल्द्वानी,
  • पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर
  • चिन्यालीसौड़ – सहस्त्रधारा-चिन्यालीयौड़,
  • गौचर-सहस्त्रधारा-गौचर
  • हल्द्वानी-धारचूला-हल्द्वानी।

उत्तराखंड में 13 हेलीपोर्ट के लिए जमीन चिह्नित की गई है। इनमें से 11 की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो चुकी है। आठ की टेंडर प्रक्रिया 20 अक्तूबर तक पूरी हो जाएगी। मसूरी हेलीपोर्ट की डीपीआर भी जल्द तैयार हो जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में दी गई इन सौगातों के लिए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *