Friday, April 19, 2024
उत्तराखंडकोविड 19बागेश्वरराज्य

उत्तराखण्ड में कोरोना की तीसरी लहर की आहट, बागेश्वर में 8वीं का छात्र कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखण्ड में कल से 1 से 5वीं तक के स्कूल भी खुल गए हैं… यानि अब स्कूल्ज पूरी तरह से खुल चुके है। ऐसे में जहाँ अबतक उत्तराखंड कोरोना मुक्त नहीं हुआ है, छात्रों के लिए स्कूल में भी कोरोना का खतरा बना रहेगा। उत्तराखण्ड में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट आ चुकी है। जैसा की बताया गया है कि तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है, अगर यह सच है तो लगता है इसकी शुरूआत हो चुकी है। बागेश्वर में एक आठवीं के बच्चे को कोरोना की पुष्टी हुई है। लम्बे समय बाद जब कल सरकार ने राज्यभर में प्राइमरी स्कूल खोलने की शुरूआत की तो पहले ही दिन बागेश्वर के राजकीय जूनियर हाईस्कूल बिलौना में एक आठवीं का छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया। स्कूल के बच्चे को कोरोना होने की खबर से समूचे इलाके और स्कूल में हफरातफरी बच गई। स्कूल प्रशासन ने तत्काल सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दिये। और स्कूल तीन दिन के लिये बंद कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव छात्र को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

आपको बता दे, छात्र के पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूल कैंपस को पूरी तरह से सैनेटाइज किया गया ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके। इधर बच्चों में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद सरकार सकते में है, कक्षा एक तक के सभी स्कूल खोले जा चुके हैं ऐसे में तीसरी लहर की आशंका से परिजनों में भी डर फैला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *