किसान आंदोलन के मुखिया राकेश टिकैत को लन्दन में मिला 21वीं सेंचुरी आइकॉन अवार्ड
भारत में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ने वाले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को उनके लम्बे संघर्ष के लिए सम्मानित किया गया। टिकैत को लम्बे समय तक किसान आंदोलन चलाने और उसे जीवंत रखने के लिए 21वीं सेंचुरी आइकॉन अवार्ड से नवाज़ा गया। लंदन में 21वीं सेंचुरी आइकॉन अवॉर्ड मिलने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्विट कर कहा कि यह अवॉर्ड आंदोलन में शहीद किसान साथियो को समर्पित, और उन्हें श्रद्धांजलि…
यहां अवार्ड आंदोलन में शहीद किसान साथियों को समर्पित, श्रद्धांजलि । https://t.co/0Ik1YoqKWU
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) December 11, 2021
दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत को लंदन में हर साल आयोजित होने वाला 21वीं सेंचुरी आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया है… कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा के बाद लंदन की कंपनी ने इस अवॉर्ड के लिए राकेश टिकैत को फाइनलिस्ट के तौर पर नामांकन किया था और 10 दिसंबर को अवॉर्ड की घोषणा की गई थी…