काशी विश्वनाथ पहुंचे पीएम मोदी, आज करेंगे कॉरिडोर का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का लोकार्पण करने काशी पहुँच चुकें हैं। वहीं पीएम मोदी के आवागमन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुँच कर काशी में उनका स्वागत सत्कार किया। लम्बे समय से इस परियोजना पर काम किया जा रहा था। आपको बता दें कि सन् 1669 में अहिल्याबाई होल्कर ने काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनःनिर्माण किया गया था। उसी के लगभग 350 वर्ष बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर के फिर से विस्तारीकरण और पुनःनिर्माण के लिये 8 मार्च, 2019 को विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर में आधारशिला रखी थी।
आधारशिला के लगभग 2 साल 8 महीनों बाद इस प्रोजेक्ट का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। देश के प्रधानमंत्री आज करीबन 01 बजे इस भव्य मंदिर में पूजा अर्चना के बाद काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि मंदिर का पहला फेज 339 करोड़ रुपये की लागत से बना है और यह 5 लाख स्कॉयर फीट एरिया में फैला हुआ है। वहीं वाराणसी में 40 से ज्यादा प्राचीन मंदिरों को फिर से खोजकर उनका सौंदर्यीकरण भी किया गया है।