Wednesday, May 8, 2024
उत्तर प्रदेशराजनीति

यूपी चुनाव 2022 : गाजियाबाद के दिग्गज कांग्रेस नेता जलालुद्दीन सिद्दीकी ने थामी समाजवादी पार्टी की कमान

समाजवादी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव को अपना नेता मानते हुए गाजियाबाद के दिग्गज कांग्रेस नेता जलालुद्दीन सिद्दीकी के साथ उनके साथी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए… इसके अलावा कई बसपा के विधायकों ने समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की। लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में जलालुद्दीन सिद्दीकी और कई अन्य दिग्गजों ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने के बाद सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। जिसके लिए सभी लोग तन मन धन से लगातार मेहनत कर रहे है। इस मौके पर अखिलेश यादव जी ने जलालुद्दीन सिद्दीकी और अन्य दिग्गज नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी विकास और जनता के हितों की रक्षा के लिए राजनीति करती है जबकि अन्य दल सत्ता पाने के लिए धर्म जाति और आपसी भाईचारे को खत्म करने की राजनीति करते हैं।

अखिलेश यादव ने जलालुद्दीन सिद्दीकी और उनके साथियों का स्वागत करते हुए आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कोई कसर बाकी ना छोड़े क्योंकि निश्चित रूप से प्रदेश की समझदार जनता आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को एक बार फिर प्रदेश की सत्ता सौंपने जा रही है। वही इस मौके पर जलालुद्दीन सिद्दीकी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का भविष्य उज्जवल है क्योंकि समाजवादी पार्टी की कमान युवा अखिलेश यादव जी के हाथों में है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें घुटन महसूस हो रही थी क्योंकि कांग्रेस पार्टी के पास न तो विजन है और न ही नेतृत्व। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की अत्याचारी सरकार को जड़ से उखाड़ने के लिए समाजवादी पार्टी ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। आज पूरे प्रदेश की जनता अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के साथ है और आगामी विधानसभा चुनाव में अन्य दलों को साफ करते हुए समाजवादी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।

इस मौके पर गौतम बुध नगर के पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष राकेश गौतम, आरडब्लूए के चेयरमैन योगेंद्र शर्मा, मेरठ के पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष अश्वनी जाटव, पूर्व पार्षद हरिदत्त जाटव, पूर्व पार्षद उस्मान, पूर्व पार्षद प्रत्याशी नदीम चौहान, हरीश यादव, मीनू यादव और अरुण चौधरी ने भी सपा का दामन थाम लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *