रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना की चपेट में आ गए हैं। राजनाथ सिंह ने खुद ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है उन्होंने बताया कि वह कोरोना के परीक्षण में सकारात्मक पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर ही खुद को क्वारंटीन कर लिया है, साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगो से अनुरोध किया है कि वह खुद को क्वारंटीन कर लें और अपनी कोरोना की जाँच करवाए।