तमिलनाडु को बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 11 नए मेडिकल कालेजों का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कालेज और चेन्नई में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल (सीआईसीटी) के नए सरकारी मेडिकल कालेज का उद्घाटन करने जा रहे है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने खुद इस बात की जानकारी दी है । नए सरकारी मेडिकल कॉलेज लगभग 4,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए हैं। इनमें लगभग 2,145 करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार ने दी है जबकि बाकि राशि राज्य सरकार ने दी है। आपको बता दें कि मेडिकल कालेज विरुधुनगर, नामक्कल, नीलगिरी, तिरुपुर, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरी जिले में बन रहे हैं। पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘इन मेडिकल कालेजों की स्थापना देश के सभी हिस्सों में सस्ती चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए की गई है