कांग्रेसियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य को सौंपा ज्ञापन, ये रखी मांग
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य को पत्र लिखकर राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद विभिन्न विभागों में की गई नियुक्ति/स्थानान्तरणों पर सवाल खड़े किए हैं।उन्होने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से ऐसे शासनादेश निरस्त करने की भी मांग की है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री मथुरादत्त जोशी ने बताया कि 8 जनवरी, 2022 को राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी राज्य की भाजपा सरकार के दबाव में विभिन्न विभागों द्वारा नियुक्ति/ स्थानान्तरण के शासनादेश जारी किए गए हैं इसके साथ ही 10 जनवरी, 2022 को भी कई शासनादेश जारी हुए हैं जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर सिंचाई विभाग, सहकारिता विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग में की गई नियुक्तियों/स्थानान्तरण के शासनादेशों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए इन विभागों के कम्प्यूटर सील किए जाए साथ ही इन प्रकरणों की जांच करते हुए सम्बन्धितों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई की जाए।