Friday, October 11, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपनी सरकार का पूरा 5 साल का लेखा जोखा मीडिया के जरिए जनता के सामने रखा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उनको महज 6 महीने का वक्त मिला है शासन चलाने के लिए लेकिन उनकी पार्टी की सरकार 5 साल से उत्तराखंड में लगातार विकास के कार्यों को आगे बढ़ा रही थी और अंत में उनको जो मौका मिला उन्होंने भी भरसक प्रयास करते हुए विकास के पायदान को अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूर्ववर्ती कॉंग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की जननी थी और भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई थी लेकिन बीजेपी की सरकार ने पारदर्शिता के साथ भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्य किया है इतना ही नहीं उन्होंने डबल इंजन की सरकार का फायदा गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार विकास के नए आयाम छू रहा है और प्रधानमंत्री मोदी जी ने 1लाख करोड से भी अधिक की योजनाओं का उत्तराखंड में लोकार्पण और शिलान्यास किया है इतना ही नहीं राज्य सरकार ने भी विकास के कार्यों को लगातार आगे बढ़ाया है इसीलिए वर्तमान चुनाव को भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर लड़ने जा रही है वहीं उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी से कोई सवाल पूछने का हक नहीं है सवाल पूछने से पहले कांग्रेस के नेताओं को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दे डाली हालांकि उन्होंने अपनी सरकार का पूरा विकास का खाका तब और अब कार्यक्रम के जरिए आज जनता के सामने रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *