कांग्रेस भवन में खुलेआम जूतम पैजार, राजेन्द्र शाह की हरीश समर्थकों ने कर दी पिटाई
उत्तराखण्ड कांग्रेस में बचे बवाल को शांत करने में पार्टी आलाकमान के पसीने छूटे हुये हैं। राहुल गांधी, हरीश और प्रीतम गुट के नेताओं के साथ दिल्ली में सर जोड़कर बैठे हैं तो इधर उत्तराखण्ड में प्रीतम और हरीश रावत के समर्थकों के बीच खुलकर जूतम पैजार मची हुई है। देहरादून कांग्रेस भवन से आज ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं हैं जहां प्रीतम गुट के नेता की हरीश गुट के लोगों ने सरेआम पिटाई कर दी। देखिये तस्वीरें –
आपको बता दें कि जिस नेता की पिटाई हुई है वह राजेन्द्र शाह हैं। हरीश रावत के समर्थकों का आरोप था कि राजेन्द्र शाह ने हरीश रावत के लिये अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। जिससे गुस्साये हरीश समर्थकों ने राजेन्द्र शाह की पिटाई कर दी।